झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू डिपो में खड़ी रोडवेज बस का फाटक टूटने से युवक घायल

घायल युवक को बीडीके अस्पताल में करवाया भर्ती

युवक के सिर में आई गंभीर चोट, 10 टांके लगाए

झुंझुनू, आप यदि किसी राजस्थान रोडवेज के डिपो में यात्रा करने के लिए जा रहे हो तो कृपया सावधान हो जाइये। हो सकता है कि राजस्थान रोडवेज की खड़ी हुई बस भी आपको कहीं चोट ना पहुंचा दे। राजस्थान रोडवेज की जर्जर बसों की खबरें तो समाचारों की सुर्खियों में कई बार बनी है पर झुंझुनू रोडवेज डिपो पर एक ऐसा हादसा सामने आया जिससे अब राजस्थान रोडवेज की खड़ी हुई बसों से भी लोगों को डर लगने लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू डिपो में खडी एक बस का ड्राइवर साइड का फाटक टूटकर यात्री के ऊपर गिर पडा। फाटक गिरने से युवक का सिर फूट गया। ज्यादा खून बहने से युवक अचेत होकर वहीं गिर गया। युवक को पास में स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल युवक पुनीत मलान जयपुर का रहने वाला है।  पुनीत अलससीर से झुंझुनूं डिपो आया था। उसके बाद अपने घर जाने के लिए जयपुर की बस में चढ़ रहा था। इतने में ही पास में खड़ी एक बस का फाटक टूट कर युवक के ऊपर गिर पडा। युवक सिर पर गंभीर चोट आई है। युवक के सिर में दस टांके आए है। जिसका बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक ने बताया की घटना के बाद झुंझुनूं रोडवेज के किसी भी स्टाफ ने उसे नहीं संभाल, होश आने के बाद वह खुद अस्पताल पहुंचा। यदि युवक द्वारा लगाए गए आरोपों को सही माने तो यह मामला संवेदनहीनता का तो है ही साथ ही रोडवेज बसों की दुर्दशा की स्थिति का भी चित्रण करता है।

Related Articles

Back to top button