समाज में राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षणिक, आध्यात्मिक जागरूकता के संकल्प के साथ
सीकर, [प्रदीप सैनी ] फुले ब्रिगेड के आह्वान पर सैनी समाज सीकर की सभी संस्थाओं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को सैनी सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। फुले ब्रिगेड के जिला प्रभारी रमेश पंवार एवं जिला प्रमुख पुष्कर सिंगोदिया ने बताया कि सैनी समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सैकड़ों समाज बंधुओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सैनी समाज अध्यक्ष भंवरलाल सैनी गार्ड, डॉ महेंद्र सैनी, फुले ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, नटखट ग्रुप निदेशक विनोद सैनी, वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह आनंद टांक, पार्षद शंकर लाल सांखला, राजकुमार दैय्या ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जविलत कर पुष्पहार अर्पण करके किया। स्नेह मिलन कार्यक्रम में हास्य कलाकार मुकेश सैनी (मामा-भांजा) नर्सिंग अधीक्षक ने हास्य व्यंग्य की प्रस्तुतियों से समाज बंधुओं की तालिया बटोरी। जिला संगठन मंत्री नरेश होटल तारा पैलेस ने बताया कि कार्यक्रम में गौवंश में हाल ही में फैली लंपी महामारी में गौ सेवा एवं उपचार करने वाले समाज के युवाओं में गौसेवक विराट, सुनील, मनोज, राजेश, पंकज, संजय पार्षद, डॉक्टर्स व नर्सेज में डॉ सज्जन, डॉ धर्मपाल, मोतीलाल, पंकज, ओमप्रकाश, कामधेनू गौ चिकित्सालय संचालक मुकेश खड़ोलिया सहित 21 समाज बंधुओं को अभिनंदन पत्र भेंटकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने कहा कि समाज के संघर्ष के बलबूते सरकार झुकी है और महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का गटन किया गया हैं। विश्वविद्यालयों में फुले दंपत्ति के नाम से शोध पीठ की स्थापना हुई है और समाज के वेंडर को स्थाई जगह आवंटित करने के आदेश जारी हुए हैं।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि सीकर की आठ में से तीन सीटों पर जो पार्टी समाज को टिकट देगी उसका साथ दिया जायेगा अन्यथा समाज अपनी बाहुल्यता के अनुसार आगे की रणनीति बनाकर मूल ओबीसी एवं तीसरे विकल्प के साथ मजबूती से चुनावी मैदान में खड़ा मिलेगा। कार्यक्रम में जिला प्रमुख पुष्कर सिंगोदिया ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर आगामी 27 नवंबर को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करवाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम को समाज अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड, वरिष्ठ पार्षद सुरेश सैनी, शिवसेना जिला प्रमुख राजेश सैनी, जिला परिषद सदस्य परमानंद,भाजपा जिला मुख्य वक्ता एडवोकेट रतन लाल सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील घोराणा, डॉ महेंद्र सैनी आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में सैनी अधिकारी कर्मचारी संस्था अध्यक्ष रविशंकर सैनी, भंवरलाल गनेड़ी, व्याख्याता प्रमोद, व्याख्याता जितेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद रामप्रताप, केसर पीटीआई, घीसालाल पंवार, सुनील गहलोत, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान सीकर सचिव ओमप्रकाश, पलसाना पंचायत समिति अध्यक्ष प्रताप गोरधनपुरा, नेछवा पंचायत समिति अध्यक्ष दीनदयाल नेछवा, आकाश हर्ष, प्रवीण हर्ष, समाजसेवी ओमप्रकाश चैनपुरा दादली, बैंक कैशियर कमल सैनी, पार्षद सांवरमल, महेश टेंट वाले, संदीप आर आर क्रिकेट एकेडमी संचालक, सुशील रेटा, हेमंत सांखला, रामोतार, दिनेश सुईवाल, महेश कांवट, एडवोकेट गौरी शंकर राणीसती, छात्र नेता निखिल, युवा नेता पंकज सैनी, गगन कटारिया, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान कोषाध्यकाश नेमीचंद इंदौरिया, सैनी समाज कोषाध्यक्ष रामोतार, मुकेश आशीर्वाद, गौतम बोदलासी, मक्खन घोराणा, सज्जन पंच, प्रदेश सचिव राजकुमार कटरिया, प्रमोद बालान, योगेश सैनी सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।