पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने के दिए निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने रविवार को जिले के हर्ष पर्वत स्थल का निरीक्षण कर वन विभाग द्वारा निर्मित रेस्ट हाउस में साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हर्ष पर्वत पर स्थित भैरवनाथ मंदिर का दर्शन कर पुजारी से मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने वन विभाग के रेंजर को निर्देश दिए कि हर्ष पर्वत पर जाने वाली सड़क के दोनो ओर पेड़-पौधे लगवाए जाए जिससे पर्यावरण संरक्षण होने के साथ ही पैदल यात्रियों को छाया की सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंने हर्ष पर्वत पर कचरा निस्तारण के लिए वन विभाग के द्वारा कचरा पात्र रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों के लिए पार्किंग व्यवस्था चाय-पानी के लिए रेस्टोरेंट की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर इसे मूर्त रूप देने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने वन विभाग के रेंजर को निर्देशित किया कि हर्ष पर्वत सीकर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, राज्य सरकार ने इसे विकसित करने के लिए बजट भी स्वीकृत कर रखा है जिससे यहां पर अधिकतम सुविधाएं विकसित होगी तो पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार का विकल्प उपलब्ध होगा और पर्यटन स्थल की प्रदेश में पहचान हो सकेगी।