17 मार्च को उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक निकाली जाएगी पैदल निशान ध्वज यात्रा
फागण महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू
उदयपुरवाटी. निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में अगले महीने आयोजित होने वाले फागन महोत्सव को लेकर माँ शाकंभरी सेवा समिति सकरायधाम ने अभी से तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। सकरायधाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शाकंभरी सेवा समिती सकरायधाम (रजी.) के द्वारा 3 दिवसीय फागण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मां शाकंभरी सेवा समिति के संदीप रामूका के अनुसार इस वर्ष 16,17,18 मार्च 2024 को सकराय धाम में समिति के द्वारा धूमधाम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समिति की कोर कमेटी ने बताया की 16 मार्च को सकराय धाम में मंगलपाठ, भजनोत्सव, नृत्य नाटिका, भंडारा आदि का रंगारंग कार्यक्रम होगा, 17 मार्च 2024 को सुबह मैया को सिरा पूरी का भोग लगाया जाएगा। उसके बाद उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक पैदल ध्वजा यात्रा का आयोजन होगा। सकराय धाम 18 मार्च को चंग धमाल व फूलो की होली का आयोजन किया जाएगा। कमेटी ने बताया की इस बार फागोत्सव में देश विदेश से बड़ी संख्या में भक्त सकराय धाम पहुचकर शाकम्भरी मैया का आशीर्वाद लेंगे।