झुंझुनूताजा खबर

माकड़ों गांव में स्वर्गीय पिता की याद में बेटों ने बनवाया गांव में बास्केट बाल कोर्ट

बास्केटबाल कोर्ट का अनावरण करती स्वर्गीय गाविंदराम की धर्मपत्नि फूलादेवी

सिंघाना[कृष्ण  कुमार गाँधी ]माकड़ों गांव के स्वर्गीय कैप्टन गोविंदराम डागर की स्मृति में उनके सुपुत्रों सुरेन्द्र डागर, ग्रुप कैप्टन विरेन्द्र डागर व राजेन्द्र डागर ने ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने गांवों की प्रतिभावों को उभारने के लिए गांव के खेल मैदान में पांच लाख रूपए की लागत से बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण करवाके एक नई पहल की है। शुक्रवार को स्वर्गीय गांविंद राम डागर की धर्मपत्नि फूलादेवी ने बॉस्केटबाल कोर्ट का अनावरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए ग्रुप कैप्टन विरेन्द्र डागर ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी कैरियर तलाशना चाहिए। पहले एक कहावत होती थी पढोगे लिखोगे बनोग नवाब, खेलोग कुदोगे होगे खराब लेकिन आज के समय में युवा खेलों में अपना भविष्य बना रहे है। इस मौके पर जयप्रकाश, युवाकां अध्यक्ष मनफूल डैला, कमल किशोर, रविन्द्र डागर, छैलुराम डागर, अमीचंद, ताराचंद सैन, गोकुल चंद मास्टर, विद्या मैडम सहित गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button