कस्बे के जीवेम अनुबंधित संस्थान श्री पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को यूकेजी क्लास के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सज्जन अग्रवाल थे एवं विशिष्ट अतिथि रामनिवास सोनी थे। जीवेम ग्रुप चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, जॉली एंजेल डायरेक्टर रानू मोदी झुंझुनू इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल सुनीता मिश्रा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। दीक्षांत समारोह के अलावा विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। एकेडमिक ईयर 2017-18 में अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। डॉ मोदी ने अपने संबोधन में कहा की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज में इस तरह के दीक्षांत समारोह होते हैं लेकिन नवाचारों को अपनाने की परंपरा के तहत इस तरह के दीक्षांत समारोह को जीवेम ने अपने सिस्टम में शामिल किया है। डॉ मोदी एवं सुनीता मिश्रा ने सम्मिलित रूप से दीक्षांत समारोह एवं सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सज्जन अग्रवाल ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में वे अपने विद्यालय एवं जीवेम प्रबंधन को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य उम्मेद सिंह पूनिया, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा, जोली एंजल हैड आरती जांगिड़, मोनिका हिरणवाल एवं बबली जांगिड़ के नेतृत्व में सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। अंत में प्राचार्य ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जूनियर विंग प्राचार्या मोनिका दडिया ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।