अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू पुलिस ने मध्य प्रदेश के एक इनामी बदमाश सहित चार को किया गिरफ्तार 

मध्यप्रदेश में कुछ दिन पहले ही गोलियां चला कर दो व्यक्तियों की की थी हत्या

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में आज झुंझुनू कोतवाली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने जिले के नरहड़ गांव के पास झाड़ी वाले मंदिर के बाबा के यहां से चार हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें एक मुख्य आरोपी उज्जवल गुप्ता है जो कि मध्यप्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है तो वहीं उसके साथ गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी जो उसके सहयोगी बताए गए हैं वह भी सतना जिले के ही रहने वाले हैं और कई दिनों से यहां नरहड़ गांव के पास में झाड़ी वाले मंदिर के बाबा के पास रह रहे थे। गौरतलब है कि उज्ज्वल गुप्ता जो कि सतना जिले का कुख्यात अपराधी है जो पैसों के लिए किसी पर भी गोलियां चला कर उसकी हत्या कर सकता है जिसके ऊपर सतना के पुलिस द्वारा 30000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया है। अभी लगभग हफ्ते भर पहले सतना में ही एक ढाबे के ऊपर पैसों की मांग को लेकर ढाबे के मालिक अंगद प्रसाद व उसकी दो बीवियां चंपा देवी और माया देवी पर उज्ज्वल गुप्ता ने फायर किया था जिससे मौके पर ही चंपा देवी और माया देवी की मौत हो गई और अंगद प्रसाद ढाबे का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर सतना जिले के पुलिस अधीक्षक ने झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव से भी संपर्क किया और बताया कि यह अपराधी पहले भी झुंझुनू जिले में जा चुके हैं तो इन पर निगरानी रखने के लिए कहा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने टीम गठित की और चारों ही अपराधियों को आज नरहड़ गांव के झाड़ी वाले मंदिर के बाबा के पास से गिरफ्तार किया गया। ज्ञात रहे कि उज्जवल गुप्ता के ऊपर पहले भी हत्या के लगभग 5  मुकदमे दर्ज हैं मगर अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने बडी कारवाई करते हुए बात बात पर गोली मारने वाले मध्प्रदेश के हार्डकोर अपराधी उज्जवल गुप्ता पुत्र चन्द्रशेखर गुप्ता को जिले के नरहड के झाडीवाला बाबा दरगाह के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश में तीन लोगो को गोली मारकर अपने परिचित के यहा छिपा हुआ था। पुलिस अधिक्षक गौरव यादव को एमपी पुलिस से इस शातिर अपराधी की झुंझुनूं जिले में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर एसपी ने झुंझुनूं थानाधिकारी गोपाल सिंह ढ़ाका के नेतृ व में टीम का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर नरहड के झाडीवाला बाबा दरगाह से अच्छु उर्फ आशीष मंधानी पुत्र लालचंद सिंधी निवासी सिंधी कैंप सब्जी मण्डी थाना कोलगंवा सतना को संदेह के आधार पर राउण्ड अप कर पुछताछ की गई तो उसने शातिर अपराधी उज्जवल गुप्ता की दरगाह पास कमरे में छिपे होने की जानकारी दी। जिस पर टीम द्वारा तलाशी ली गई तो उज्जवल गुप्ता सहित दो अन्य व्यक्ति शुभम मिश्रा एंव सैलेन्द्र प्रताप उर्फ शक्ति सिंह निवासी थाना कोलगंवा सतना भी छुपे हुए मिले जिनको गिर तार कर कोतवाली में पुछताछ की गई। पुछताछ में आरोपी उज्जवल गुप्ता ने मध्यप्रदेश में विभिन्न अपराधिक घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके अलावा शातिर अपराधी उज्जवल गुप्ता को शरण देने के आरोप में शुभम मिश्रा थाना कोलगांव जिला सतना, अच्छु उर्फ आशिष मंधानी निवासी सिंधी कै प थाना कोलगांव, सैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ शक्ति सिंह निवासी सिंधी कैंप मथुरा बस्ती कोलगांव सतना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर सतना मध्यप्रदेश से आई पुलिस टीम को सुपुर्द कर दिया।
अपराधी अच्छु उर्फ आशिष मंधानी व सैलेन्द्र प्रतासिंह उर्फ शक्ति सिंह के खिलाफ जिला सतना मे काफी अपराधिक प्रकरण दर्ज है । इन दोनो को नवम्बर 2018 से जिला सतना से जिला बदर किया गया है उसके पश्चात से उक्त अपराधी नरहड स्थित झाडी वाला बाबा की दरगाह में रह रहे थें।
बडी घटनाओ को दिया अंजाम – 7 जून को आरोपी उज्जवला गुप्ता ने अपने साथियो के साथ मिलकर बाबा ढ़ाबा सितपुरा थाना नागोद मध्यप्रदेश के संचालक अंगद जोशी उसकी पत्नी माया देवी व च पा देवी को वसूली नही देने पर गोली मार दी थी। जिसमें माय देवी व च पा देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा अंगद ग भीर रूप से घायल हो गया था। घटना में शामिल पवन उर्फ पुन्य प्रताप सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी थी। लेकिन उज्जवल गुप्ता घटना के समय से ही फरार चल रहा था।
24 अप्रैल को आरोपी उज्जवल गुप्ता ने अपने साथियो के साथ मिलकर थाना अमरपाटन जिला सतना में सुकरूकोल को लूटपाट करते समय गोली मारकर घायल कर दिया।
29 अप्रैल को उज्जवल ने अपने साथियो के साथ मिलकर थाना उचेहरा में सवितेन्द्र नाम के व्यक्ति को लूटने के दौरान गोली मार दी थी।
9 अप्रैल को उज्जवल ने अपने साथियो को साथ मिलकर सिविल लाईन सतना में खा जाखुजा टॉल प्लाजा पर आंनद कुमार के साथ लूटपाट के दौरान गोली मार दी।
1 मई उज्जवल ने अपने साथियो के साथ बाईप पर जा रहे ललीत मिश्रा को गोली मार दी थी।
30 हजार का इनाम – तीन लोगो पर गोली चलाकर फरार चल रहे शातिर अपराधी उज्जवल की गिर तार पर मध्यप्रदेश पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
बात बात पर चला देते गोली – मध्यप्रदेश पुलिस ने बताया की सामान्य से दिखने वाला उज्जवल व उसके साथी बेहद शातिर ओर दुस्साहसी होने के साथ ही छोटी छोटी बात पर गोली चला देते थें। इन्होने मध्यप्रदेश मे तीन सप्ताह के अंदर फायर कर लूटपाट की 4 घटनाओ को अंजाम दिया था। ये लोग बात कम गोली ज्यादा चला देते थें। क्षेत्र में उज्जवल व उसकी गैंग गोलीमार के नाम चर्चित हो गई थी।
पुलिस अधिक्षक की ईनाम की घोषणा कोतवाली पुलिस के नेत्त्व में की गई कारवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधिक्षक गौरव यादव ने टीम की हौसला अफजाई के लिए ईनाम की घोषणा की है। टीम को पुलिस अधिक्षक की ओर ईनाम दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button