खेलकूदताजा खबरसीकर

खेलों के महाकुंभ का होगा फिर से आगाज

ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक की तैयारी शुरू

सीकर , पिछले वर्ष सरकार द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमे राजस्थान के 30 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया इन खेलों के महाकुंभ में जिस प्रकार से खिलाड़ियों ने उत्साह दिखाया उसको देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर खेलो की तैयारी शुरू कर दी है । इस बार ग्रामीण व शहरी खेल एक साथ होंगे जिनका रजिस्ट्रेशन Https://rajolympic.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है ग्रामीण खेल में कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वालीवॉल, फुटबॉल, खो–खो (महिला), शूटिंगबॉल (पुरुष), रस्साकशी (महिला) को वही शहरी ओलम्पिक खेल में कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबॉल (पुरुष), खो–खो (महिला), बास्केटबॉल, एथलेटिक्स (100 मी.,200 मी.,400 मी.) को शामिल किया गया है । ग्रामीण खेलो में ग्राम पंचायत व शिक्षा विभाग को खेलों का आयोजन करना होगा वही शहरी खेलों में नगर पालिका/नगर परिषद, खेल विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा करवाया जायेगा जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की इन खेलों का आयोजन 23 जून से किया जायेगा खेलो को तैयारी के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर समिति बनाईं गई है । वर्तमान में जिले में अभी तक शहरी खेल में 42373 रजिस्ट्रेशन व ग्रामीण खेल में 3071 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके है ।

Related Articles

Back to top button