अपराधताजा खबरनीमकाथाना

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

Avertisement

अभियुक्त हरसहाय के कब्जे से 4 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त

नीमकाथाना, [ अमित अग्रवाल] क्षेत्र के अनुज डाल आरपीएस वृत्ताधिकारी नीमकाथाना के सुपरविजन मे थानाधिकारी हरिनारायण पुलिस निरीक्षक डीएसटी टीम नीमकाथाना इंचार्ज सरदार सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा एनडीपीएस के विरूद्व कार्यवाही करते हुए हरसहाय पुत्र सुरजाराम जाति गुर्जर उम्र 63 साल निवासी हीरानगर पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना जिला नीमकाथाना को 4 किलो 400 ग्राम गांजा सहित गिरफतार किया गया है।

हरिनारायण पुलिस निरीक्षक जाप्ता के साथ गश्त करते हुए हीरानगर पहुंचे तो एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग का कट्टा लिये खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस की गाड़ी व जाप्ते को देखकर छिपने लगा। जिस पर शक होने पर डीएसटी हमराही मुलाजमान ने बुजुर्ग व्यक्ति को चैक किया तो बुजुर्ग व्यक्ति के पास सफेद कट्टे के अन्दर मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया गया। शक्स के पास प्राप्त गांजे का कुल वजन 4 किलो 400 ग्राम है। शक्स हरसहाय द्वारा अपने पास बिना लाईसेन्स / परमिट गांजा रखने पर शक्स के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट का अपराध घटित होना पाया जाने पर अभियुक्त को गिरफतार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गहनता से आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button