नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने 17 जून सोमवार को ईद-उल-जुहा के दौरान जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी के लिए जिले के चारों उपखंड और तहसीलों के लिए 8 अधिकारीयों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियोजित किया है. मेहरा ने इसके लिए आदेश जारी कर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाते हुए क़ानून-व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने और सद्भाव बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध करेंगे. उक्त मजिस्ट्रेट किसी भी छोटी से छोटी संदिग्ध घटना को गंभीरता से लें और स्थिति को सामान्य करने के लिए नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करें।
जारी आदेश के अनुसार, जिले के चार उपखंड अधिकारियों को क्रमश: नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, खेतड़ी और उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्रों और चार तहसीलदारों को क्रमश: पाटन तहसील, अजीतगढ़, बबई और गुढा उपतहसील एवं पौख नगरपालिका क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. जिन तहसीलदारों तथा अन्य अधिकारियों के ड्यूटी नहीं लगाई गई है, वे भी अपने अधिकार क्षेत्र में निगरानी व्यवस्था में रहेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करेंगे।