गोकुलपुरा गांव की लाडली बेटी मेजर अंकिता चौधरी का भागीरथी पहाडिय़ों में 5797 मीटर ऊपर योगासन करने पर लिम्का बुक रिकॉड्र्स में नाम दर्ज हुआ है। उनकी टीम में नो आर्मी ऑफिसर थे। उन्होंने वहाँ कई प्रकार के व्यायाम किये जिनमे प्राणायाम, सूर्यासन, वीरभद्रासन, हलासन इत्यादि थे। अंकिता चौधरी सीकर के गोकुलपूरा गांव की रहने वाली है। अंकिता चौधरी ने कई बार अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनके पिताजी राजेन्द्र खीचड़ को उन पर बहुत गर्व है। अंकिता चौधरी अपना आदर्श अपने दादाजी पिपराली पूर्व प्रधान सीताराम खीचड़ को मानती है। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे परिवार व गांव का नाम रोशन किया है ।