तारानगर रोड़ पर सर्कील से एक किलोमीटर दूर एक निजी स्कूल की वैन पलटने से वैन में सवार करीब 7 से 8 बच्चे घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को निजी वाहन से राजकीय अरूपताल में भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड़ पर खड्डा आने से स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर रोड़ के साइड में जाकर पलट गया वैन के पलटते ही वैन में सवार बच्चों ने चीखना शुरू कर दिया रोड़ पर चल रहे वाहनों ने रोककर बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद बच्चों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस सुत्रों के अनुसार कस्बे की बेसिक पब्लिक स्कूल की एक वेन स्कूल के लिये घरों से बच्चों को लेकर के गांधी विद्या मंदिर सर्कि ल चोराहे से स्कूल जा रही थी अचानक वेन असन्तुलित होकर पलट गई । घायल बच्चो को राजकीय अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया व उनके घर वालों को सूचना दी गई। एस आई राकेश सांखला ने बताया कि अनुमोल पुत्री सुनील सिद्ध, जेसिका पुत्री सुनील सिद्ध, अभिनव पुत्र हंसराज सिद्ध के मामूली चोटे आई तथा हर्षवर्धन पुत्र किशन सिंह, देवेंद्र पुत्र महेंद्र जाखड़ निवासी वार्ड नंबर 19 के सर पर चोट आने से टांके लगा कर प्राथमिक उपचार कर 2 घंटे के बाद छुट्टी दे दी गई । व्यवस्थापक पन्नालाल डागा सहित स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंचकर जो गाडिय़ां में दिक्कत है उन्हें बदलने के निर्देश दिए व कोरे के चलते ठंड की वजह से कोई भी गाड़ी लेट हो बच्चे लेट हो तो उससे कोई स्कूल प्रशासन बच्चो को आराम से स्कूल में पहुंचाने क ा कार्य करे । जिससे इस तरह के हादसे दुबारा न हो।