ताजा खबरसीकर

आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करना सुनिश्चित करें – जिला कलेक्टर

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर डॉ. यादव स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंनें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंनें कहा कि समस्त विकास अधिकारी संबंधित ब्लॉक को रिट्रोफिटिंग के आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करावें तथा ब्लॉक में जिस गांव में सामुदायिक शौचालय स्वीकृत नही है उनके प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृति के साथ तत्काल ही भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि तकनीकी स्वीकृति जारी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत समिति में र्निमित व्यक्तिगत शौचालय की जिओ ट्रैकिंग एवं भुगतान की कार्यवाही करते हुए पंचायत समिति के 2000 से अधिक आबादी वाले गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों को प्रारंभ करवाएं एवं संबंधित ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण के कायोर्ं की शुरुआत करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता मनरेगा विनोद दाधीच, हरिराम, लेखाधिकारी गंगाराम राजोरिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button