वक्ताओं ने कहा-शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते
सीकर, [विमल इन्दोरिया ] इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इकाई श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ के तत्वावधान में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को अजीतगढ़ पीजी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता थे। अध्यक्षता अजीतगढ़ पी जी महाविद्यालय की संस्थापिका परमेश्वरी देवी ने की। मुख्य अतिथि गुप्ता ने कहा कि शिक्षक अंधकार मिटाने एवं उज्ज्वल भविष्य निर्माता होता है । ये पद सदैव पूजनीय है। देश के द्वितीय राष्ट्रपति डाँ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को समूचा राष्ट्र वर्ष 1962 से शिक्षक दिवस के रूप मे मनाता है। गुरु शब्द की महिमा का वर्णन शब्दो में व्यक्त करना संभव नहीं है । ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा तथा तहसील प्रभारी कपिल मीणा ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक के वर्ष 2021-22 में सेवानिवृत हुये शिक्षको का अभिनंदन किया गया। सेवानिवृत शिक्षक अभिनंदन समारोह में 63 शिक्षको को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । शिक्षाविद रमाकांत शर्मा व शिवकुमार जोशी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
इस अवसर पर अजीतगढ़ पी जी महाविद्यालय के निदेशक विजय यादव, प्राचार्य डॉ. श्रवण नोगियां, बीएड प्रभारी राकेश नन्दुडी, विमल इंदौरिया, महेश दीवान, गोविंद राम जोशी,राम किशोर कुमावत ,मोहम्मद शरीफ गौरी, ग्यारसी लाल टेलर, विनोद लुणाका, हिमांशु दिनेश शर्मा, शिंभू दयाल भारद्वाज, डब्बु सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन सोसायटी के उपसंरक्षक सदस्य दिनेश शर्मा ने किया।