आज भी क्षेत्र के प्रवासी सेठ साहूकार जुड़े है अपनी माटी से
इस्लामपुर के निकटवर्ती कस्बे माखर में महामाया मंदिर के पास स्थित सेठ जोहरीमल जुगलकिशोर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह आज बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बृजेन्द्र ओला थे। अध्यक्षता शिक्षा प्रेमी कलकत्ता प्रवासी भामाशाह दामोदर प्रसाद माखरिया ने की। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सुमन रायला, उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, पूर्व सरपंच व स्कूल प्रेरक मदनलाल गुप्ता, झुंझुनू प्रधान सुशीला सिगड़ा, उप प्रधान राजेन्द्र वर्मा, माखर सरपंच बंटेश देवी, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम सैनी, सुरेश अग्रवाल, आदित्य माखरिया, रुचि माखरिया, मधु अग्रवाल, विद्या देवी थी। संस्थान प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार दडिया ने अतिथि परिचय व स्वागत भाषण दिया। विधायक बृजेन्द्र ओला ने आने वाले सरकारी बजट में स्कूल में विज्ञान व कला वर्ग खोलने का भी आश्वासन दिया। भामाशाहो व सरकार के सहयोग से बने नवनिर्मित भवन में एक करोड़ 30 लाख की लागत से 11 कमरे, दो छात्र छात्राओं के लिए पृथक पृथक शौचालय, चार दिवारी, पानी की टंकी , एक जल मंदिर व एक ट्यूबवेल का निर्माण हुआ है। स्कूल निर्माण में विशेष रूप से भामाशाह दामोदर प्रसाद माखरिया, दीपक पुत्र मदनलाल गुप्ता, विद्यादेवी, ग्राम पंचायत सहित स्टाफ सदस्यो का विशेष योगदान रहा है। अतिथियों ने अनावरण पट्टिका का पर्दा खीचकर स्कूल का लोकार्पण किया। शारीरिक शिक्षक सत्यवीरसिंह झाझडिया ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर स्कूल के विधार्थियो ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।