बगड़ के निकटवर्ती मालीगांव में एक नवंबर से नवयुवक मंडल के तत्वाधान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज मंगलवार को हुआ। स्कूल खेल मैदान में हुए प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे गोगामंडी की टीम ने फतेहाबाद को 1-0 गोल से हराया। प्रतियोगिता समापन पर हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा कि शारिरिक विकास के लिए जीवन में खेल जरूरी है। प्रतियोगिता में पराजित हुए टीम को आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए मेहनत कर जीत हासिल करने का संकल्प लेना चाहिए। खेल मैदान में जीत से ज्यादा महत्व अनुशासन का होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर भांबू ने की। चंचल भांबू, अमरदीप व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमार गुर्जर विशिष्ट अतिथि थे। मंडल के जहीर पठान, अनील भांबू, राकेश भांबू व डॉ.योगेश ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर को भी सम्मानित किया गया। संचालन शारीरिक शिक्षक जगदीश भांबू ने किया। आभार क्लब के अनील भांबू ने जताया। संयोजक जहीर पठान ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया।