संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा सीकर के श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज सीकर में आयोजित हो रहे दो दिवसीय संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव के प्रथम दिन जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की सायं को सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध गायक मामे खान ने ’’लुख छुप ना जाओं जी, वन्दे मातरम, भावरे भावरे भावो रे, पधारों म्हारें देश, जब देखू बन्ना री लाल पीली अखियां, म्हारी घूमर छ नखराली ऎ मां’’ सहित अनैकों राजस्थानी गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं सीकर के स्थानीय कलाकार गायक आशम अली ने ’’प्यार आ रहा मेरा प्यार, आजा आजा दिल्ली छोड़े’’ सहित गानों से दर्शकों खूब लुभाया। कार्यक्रम में प्रिंस एज्युकेशन हब द्वारा बैंड वादन की आकर्षक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में शहनाज फोगा ने एक से एक राजस्थानी गानों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवभगवान नागा, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक करण शर्मा, जिला एवं सेंशन न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धर्मराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा सहित जनप्रनिधिगण, अधिकारी व युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।