स्वीप कार्यक्रम आयोजित
सुजानगढ़, स्थानीय राजकीय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रधानाचार्य प्रभुदयाल स्वामी की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपखंड कार्यालय से महिला विंग प्रभारी स्नेह प्रभा ने अपने वक्तव्य में बताया मतदान हमारा अधिकार होने के साथ कर्तव्य भी है। शत प्रतिशत मतदान होना एक स्वस्थ व सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने आगामी 6 मई को लोकतंत्र के महापर्व मे अपने मताधिकार का प्रयोग कर अनिवार्य रूप से अपनी सहभागिता दर्ज करवाने का आह्वान किया व उपस्थित विद्यार्थियों व सभी लोगों को मतदान शपथ भी दिलवाई। भू अभिलेख निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने वोटिंग की प्रक्रिया मोक पॉल के माध्यम से 87 छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को समझाई। छात्रा उमा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोनिका शर्मा, सरला देवी ने रंगोली बनाकर मतदान हेतु सकारात्मक सन्देश दिया। नरेंद्र भाटी, राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर वोट डालने का संदेश दिया।