झुंझुनूशिक्षा

मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता रैली में झुंझुनू रहा प्रथम

झुंझुनूं का दबदबा बरकरार, प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का आयोजन चूरू जिले के सरदारशहर के एस.बी.डी. राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान में 22 से 26 नवम्बर तक किया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता रैली में बीकानेर मण्डल के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू, बीकानेर एवं झुंझुनूं जिलों से 3500 से अधिक स्काउट गाइड ने भाग लेकर स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन की थीम को साकार किया। इस प्रतियोगिता रैली में दल प्रभारी अनुकम्पा अरडावतिया प्रधानाचार्य के नेतृत्व में झुंझुनूं जिले से 500 स्काउट्स, स्काउटर एवं 147 गाइड्स गाइडर्स कुल 647 संभागियों ने भाग लिया। सी.ओ.कालावत ने बताया कि इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान पांचों जिलों में 11 प्रकार की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई, जिसमें से झांकी प्रदर्शन, बैण्ड प्रदर्शन, मार्च पास्ट ,कलर पार्टी, प्रदर्शनी, स्किलोरामा ( हस्तकला) शिविर ज्वाल ( कैम्प फायर) , फूड प्लाजा व कम्यूनिटी विलेेज इस प्रकार11 में से 8 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर झुंझुनूं अव्वल रहा। सी.ओ.कालावत ने इस सफलता का श्रेय जिला कलक्टर रवि जैन के सानिध्य एवं प्रोत्साहन करने, शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियो ंके सहयोग करने स्काउट गाइड के प्रभारी कमिश्नर एवं सचिवों की कुशल सामंजस्य तथा रैली में भाग लेने वाले समस्त स्काउट गाइड एवं इनके प्रभारियों की कठोर मेहनत को दिया। समापन समारोह में राज्य संगठन आयुक्त राजस्थान गोपाराम माली, मण्डल प्रधान राजेश चूरा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने झुंझुनूं को अवार्ड्स एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button