शिक्षासीकर

क्विज खोज प्रतियोगिता हुई आयोजित

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर

खण्डेला [अरविन्द कुमार] खंडेला में कल बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के उपलक्ष में प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील के नेतृत्व में जिला स्तरिय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के दसवीं से बारहवीं तक के करीब 1300 विधार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को लेपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को मोबाइल एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को साइकल सहित अन्य 100 विधार्थियों को पुरुस्कार वितरित किए गए। कॉपियों की जाँच कर जल्द ही परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में उपस्थित विधार्थियों एवं अन्य को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को आगे लाना है साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जीवनी के सम्बंध में जानकारी देना है। प्रतियोगिता में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। देश के विकास कार्यों में राजीव गाँधी का क्या योगदान रहा इस सम्बंध में सभी को अवगत करवाया गया। साथ ही सुभाष मील ने कहा कि जब भी आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को हमारी मदद की आवश्यकता हो हमे अवश्य अवगत करवाए। और समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही परिणाम घोषित कर विजेताओं को इनाम दी जाएगी। प्रतियोगिता में विद्यार्थी, विधालयों के संचालन एवं अध्यापक और पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button