मंडावा (सूर्यप्रकाश लाहोरा) सरदार हरलालसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानपुरा में शनिवार को स्टाफ सदस्यो ने अनूठी पहल करते हुए विद्यालय की वाहन व्यवरथा के लिए एक लाख दस हजार रूपए की राशि का योगदान जुटाया । स्कूल में लगातार दूसरी साल नि:शुल्क वाहन व्यवस्था विद्यार्थियो के लिए संचालित हो रही है । जिसमें ग्रामवासियों व भामाशाहो के सहयोग से चलाया जा रहा है । सत्र 2018 – 19 में विद्यार्थियो का नामंकन बढऩे से वाहनो का व्यय भी बढ़ा । स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल, अनुशासन व बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा रहने से नामाकंन बढ़ रहा है । लेकिन वाहन व्यवस्था के बिना दूर दराज के छात्र – छात्राएं पैदल नहीं आ सकते । प्रधानाचर्या डॉ. सीमा सूरा द्वारा स्टाफ सदस्यो को योगदान हेतु प्रेरित करने पर स्टाफ ने भी मिलकर एक लाख दस हजार रूपए की राशि का सहयोग प्रदान किया है । स्टाफ सचिव बुद्वराम गर्वा, स्कूल सचिव विजय कुमार व वाहन व्यवस्था प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने चैक संस्था प्रधान को सौपा । स्कूल स्टाफ सदस्यो द्वारा बेहतर शैक्षणिक माहौल व अनुशासन बनाएं रखने के साथ आर्थिक सहयोग देने पर संस्था प्रधान ने इसे अनुकरणीय बताया तथा भविष्य में भी इसी तरह स्कूल के विकास के लिए प्रयासरत रहने की अपेक्षा की है । इस अवसर राजेश कुमार, अनिता चौधरी, विनोद गोदारा, सुमित्रा सिंह, शारदा जागिड़,संजीव ढ़ाका, भगतसिंह, सुमन बाबल, सुखवीर सिंह स्योराण आदि मौजूद थे ।