झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

मंडावा में 132 केवी जीएसएस को प्राइवेट सेक्टर में देने का विरोध शुरू

कस्बे स्थित 132 केवी जीएसएस को प्राइवेट सेक्टर में देने का विरोध शुरू हो गया है। इस संबंध में मंडावा स्थित नेशनल स्कूल में शनिवार को क्षेत्र के जागरूक लोगों की बैठक सरपंच संघ जिलाध्यक्ष सज्जन पूनियां की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी ने मंडावा स्थित 132 केवी जीएसएस को प्राइवेट सेक्टर में देने का विरोध किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में देने से प्राइवेट कम्पनी अपनी मनमर्जी करेगी, जब चाहे विद्युत सप्लाई बाधित कर दी जायेगी, मनमर्जी से रेट बढ़ा दी जायेगी जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं का भारी नुकसान होगा व उनका शोषण भी होगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस जीएसएस को प्राइवेट हाथों में न देकर इसका संचालन राज्य सरकार ही करे। बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर निर्णय नहीं बहला गया तो क्षेत्र के लोग जन आन्दोलन करने पर मजबूर होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इससे पूर्व होटल पावणा में भी इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सरपंच सज्जन पूनियां, नगरपालिका मंडावा के पूर्व अध्यक्ष सज्जन मिश्रा, पालिका उपाध्यक्ष छोटेलाल सैनी सहित काफी लोग उपस्थित थे। बैठक में राय मशवरे के बाद सभी ने सर्व सम्मति से मंडावा जीएसएस को प्राइवेट सेक्टर में देने का विरोध किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button