जिले के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गनेडी को आदर्श पीएचसी बनाने पर उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आदर्श पीएचसी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच कपिल शर्मा ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्लॉक सीएमएचओं डॉ विनोद थालोड़, पंचायत समिति सदस्य नंदलाल गौरा, ओम प्रकाश, सुतोद ग्राम पंचायत सरपंच प्रदीप जांगिड़ मंचासीन रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डोटासरा ने कहा कि सरकार की अच्छी योजनाओं को आगे बढ़ाने में हम सबको आगे रहना चाहिए जिससे जनता का भला हो सके । विपक्ष के तौर पर हमारा दायित्व है कि सरकार की योजनाओं में जो कमी खामी रही उसकी सदन और बाहर आवाज उठाकर सरकार को जनहित की योजनाओं के माध्यम से जनता के विकास एवं जनहित के कार्य करते रहना चाहिए। पार्टी बाजी से ऊपर उठकर मैंने सदैव अच्छी योजनाओं में अपना भरपूर सहयोग किया है कुछ लोग ओछी राजनीति कर क्षेत्र का विकास रोकना चाहते हैं जो उचित नहीं है। विधायक ने कार्यक्रम में बोची में पानी की जीएलआर लगभग 4 लाख, स्कूल भवन मरम्मत 2 लाख, ग्राम गनेडी में एससी मोहल्ला में अंबेडकर भवन 06 लाख, पानी की पाइप एवं पीएससी की चारदीवारी 5 लाख, बालिका स्कूल की चारदीवारी मरम्मत 1 लाख, कुल मिलाकर गनेडी पंचायत में 20 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की गई।