हैलमेट लगाना जागरूकता को लेकर डीप्टी ग्रामीण आहद खान ने वाहन चालको को दुर्घटनाओ से बचाव करने के लिए कार चलाते समय सीट बेल्ट व टू व्हीलर चलाते समय हैलमेट लगाने की अपील करते हुए कहा कि जीवन रक्षा के लिए हैलमेट बोझ नही है । जीवन का रक्षक है । स्वयं की रक्षा करने के भाव से दूसरो का भी जीवन बचाया जाता है । वे मंड़ावा पुलिस थाना में सीएलजी व शांति समिति के सदस्यो की बैठक में बोल रहे थे । उन्होने कस्बे के हालात पर चर्चा की । गौरतलब है कि हनुमान जयन्ति पर हुए उपद्रव की निंदा करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की । थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंडावा नपा चेयरमैन राधेश्याम धाभाई ने पुलिस अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया । कहा पुलिस की सुझबूझ से यहां चोरी की वारदात आदि नही होती है ।