झुंझुनूताजा खबर

मण्डावा में सीएलजी व शांति समिति के सदस्यो की बैठक संपन्न

हैलमेट लगाना जागरूकता को लेकर डीप्टी ग्रामीण आहद खान ने वाहन चालको को दुर्घटनाओ से बचाव करने के लिए कार चलाते समय सीट बेल्ट व टू व्हीलर चलाते समय हैलमेट लगाने की अपील करते हुए कहा कि जीवन रक्षा के लिए हैलमेट बोझ नही है । जीवन का रक्षक है । स्वयं की रक्षा करने के भाव से दूसरो का भी जीवन बचाया जाता है । वे मंड़ावा पुलिस थाना में सीएलजी व शांति समिति के सदस्यो की बैठक में बोल रहे थे । उन्होने कस्बे के हालात पर चर्चा की । गौरतलब है कि हनुमान जयन्ति पर हुए उपद्रव की निंदा करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की । थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंडावा नपा चेयरमैन राधेश्याम धाभाई ने पुलिस अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया । कहा पुलिस की सुझबूझ से यहां चोरी की वारदात आदि नही होती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button