शहर मे आये दिन बिना किसी समारोह के डिजे बजाने वालों की भीड़ बढऩे लगी है। डिजे संचालकों को पाबन्द करने के लिए शुक्रवार को दुकानदारों तथा किसान सभा ने एसडीएम तथा पुलिस उपाधिक्षक को ज्ञापन देकर डिजे वालों पर कारवाई करने की मांग की है। इन दिनों घूमचक्कर इलाके मे तथा स्टेशन रोड़ पर आये दिन तेज ध्वनि के डिजे बजते रहते है। जिसके कारण लोगों के काम काज प्रभावित होते है। यही नही कोर्ट,उपखण्ड कार्यालय,तहसील,पुलिस थाना आदि अनेक सरकारी दफ्तरों के सामने से होकर तेज ध्वनि बजता हुआ डिजे निकलता है पर प्रशासन की उदासीनता के चलते डिजे संचालक प्रशासन को धता बताकर बेखोब होकर डिजे बजाते है। दिन भर अनेक बार बिना किसी समारोह के डिजे बजाने पर सरकारी कार्यालय बैंक ई मित्र, फोटो स्टेट व्यवसायी आदि मे काम काज प्रभावित होता है वंही स्कूल कालेजों मे परिक्षाए चल रही है। दुकानदारों ने बताया कि कोई भी डिजे वाला तेज ध्वनि के बजाता हुआ यंहा से अनेक बार निकलता है अनेक बार तो किसी दुकान पर रूक जाता है और डिजे बजता रहता है जिसके चलते कानों के पर्दे फटने का डर रहता है। इधर पुलिस प्रशासन को इन पर कारवाई करने की कोई दिल चस्पी नही रहती है। पीडब्ल्यू डी कार्यालय के सामने ट्रेफिक पुलिस वाले खड़े रहते है यह डिजे रोज उनके सामने से गुरते है यही नही पुलिस थाने के सामने भी कई बार बजता हुआ डिजे गुजरता है फिर भी पुलिस मौन रहती है। डिजे संचालक भी जानते है कि उन्हे कोई रोक टोक नही करेगा। इसलिए बेखोब होकर डिजे बजाते है। उदासीन प्रशासन कितना लचिला है यह सब लोग जानने लगे है। चाहे वो तेज गति से चलता वाहन हो या फिर ओवर लोडिंग डम्पर ,शराब पीकर गाड़ी चलाता हो या फिर बिना हेलमेट यंहा सब कुछ समान है। किसान नेता सुभाष बुगालिया,विकास रेपस्वाल,गोपालराम,अनिल,असलम,राजेश सहित अनेक दुकानदारों ने ज्ञापन देकर डिजे वालों को पाबन्द करने की मांग की है ।