कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा है कि दूसरे के लिए जीने वाले महान होते है। प्रजा मंडल के समय से ही किसान आंदोलन, आजादी के आंदोलन में सरदार हरलालसिंह की मुख्य भूमिका रही थी, उन्ही की अगुवाई में किसानों, मजदूरों व नोजवानों की लड़ाई लड़ी गई थी। हम सबको ऐसे दृढ़ निश्चत वाले महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ. चंद्रभान ने कहा कि सरदार जी का व्यक्तित्व दृढ़ इच्छा शक्ति से परिपूर्ण था। जिन्होंने हमेशा राष्ट्र हित के मुद्दों को तव्वजों दी, जिसकी बदौलत देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हुआ। डॉ. चंद्रभान मंगलवार को हनुमानपुरा में पीसीसी के पूर्व चीफ व किसानों के मसीहा सरदार हरलालसिंह की 119 वीं जयंती पर आयोजित किसान सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व समाज को दिशा देने के लिए शिक्षा की मिशाल प्रारंभ करने वाले को हमेशा याद किया जाएगा। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजन चौधरी ने किया। अंत में सरपंच प्रतिनिधि राजपालसिंह दूलड़ ने सभी का आभार जताया।