नई साल की शुरुआत के साथ ही झुंझुनू में किसानों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाते हुए चेतावनी दी है कि कांग्रेस सरकार ने जल्द ही इनकी मांगे नहीं मानी तो कांग्रेसी सरकार को लोकसभा में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। किसान बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों ने 1 दिन का सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने किसानों के संपूर्ण कर्जा माफ करने की बात कही थी जो कि अभी तक नहीं हुआ वहीं कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवाओं को साढ़े तीन हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी वह भी अभी तक लागू नहीं हुआ। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान सड़कों पर उतरेगा और इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।