चुरूताजा खबर

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध ढंग से संपादित हो सभी चुनाव गतिविधियां – अश्विनी यादव

विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए जिले में नियुक्त पर्यवेक्षकों ने चुनाव व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक, दिए निर्देश,

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी रहे मौजूद

चूरू, विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिले में नियुक्त पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक में चुनाव व्यवस्थाओं का फीडबैक लेकर निर्देश दिए। सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईएएस अश्विनी यादव ने कहा है कि चुनाव के दौरान संपादित की जाने वाली सभी गतिविधियां निर्वाचन आयोग के नियमानुसार एवं प्रोफेशनल तरीके से संपादित की जाएं। सभी गतिविधियां समयबद्ध ढंग से संपादित करें और नियमित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए निस्तारण किया जाए। कार्रवाई के दौरान रिस्पॉन्स टाइम का ध्यान रखा जाए। जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हों और सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। एफएसटी व एसएसटी का एक्शन बढ़ाया जाए। लीकर, ड्रग्स सहित अवैध सामग्री की जब्ती बढ़ाई जाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव में नियुक्त सभी कार्मिकों का महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी कार्मिक सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और पारदर्शी व निष्पक्ष निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यादव ने कहा कि जिले में मतदान दिवस को 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों पर प्रवेश व बाहर निकलने के लिए व्यवस्थाओं सहित सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश संभव न हो। मतदान कार्मिक मतदान के दौरान केन्द्र के अंदर संपादित की जाने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखें।

उन्होंने जिले में मतदाताओं, मतगणना स्थल, मतदान दलों के प्रशिक्षण, वेबास्टिंग, मतदान दलों में नियुक्त महिला कार्मिकों के लिए व्यवस्थाओं एवं सीजर रिपोर्ट की जानकारी ली। पुलिस पर्यवेक्षक तदाशा मिश्रा ने कहा कि ईवीएम मशीनों की रवानगी एवं संग्रहण के दौरान एस्कोर्ट के लिए जाब्ते की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। परिवहन के दौरान रास्ते सही एवं सुगम हों तथा बिजली व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो। संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की जाएं। स्टॉंग रूम पर तैनाती की व्यवस्था पर्याप्त हो।

सामान्य पर्यवेक्षक एस कृष्ण चैतन्य ने कहा कि मतदान के बाद ईवीएम मशीनों के संग्रहण के दौरान व्यवस्थाओं पर समुचित नजर रखें तथा स्टॉंग रूम का प्रभावी मैनेजमेंट सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक अनिता यादव, व्यय पर्यवेक्षक मल्लीनाथ के जेउरे, श्रीहरिशंकर पी ने भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने पर्यवेक्षकों को जिले में सभी व्यवस्थाओं के बेहतरीन प्रबंधन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नियमित निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी दी गई है तथा आयोग के निर्देशानुसार उन्हें विभिन्न प्रक्रियाओं में शामिल रखा गया है। अब नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने से अभ्यर्थी तय हो जाने पर सभी अभ्यर्थियों को भी सम्पूर्ण जानकारी साझा की जाएगी। होम वोटिंग एवं डाक मतपत्र से मतदान के दौरान भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को समुचित जानकारी दी जाएगी।

सिहाग ने बताया कि जिले में चुनाव के दौरान सी-विजिल एप्प एवं 1950 हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जा रहा है। व्यवस्थाओं को लेकर आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि सीजर की कार्यवाही बढ़ाई जाएंगी तथा बिजली, रोशनी एवं ईवीएम एस्कोर्ट के लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाएंगी।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने पीपीटी के माध्यम से जिले में चुनाव के मद्देनजर किए गए सीजर, ईवीएम रेण्डमाइजेशन, स्टॉंग रूम व्यवस्थाओं, डाक मतपत्र, होम वोटिंग, परिवहन, संवेदनशील मतदान केन्द्रों, कंटोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था, वेबकास्टिंग, मतदान दलों के प्रशिक्षण, पुलिस एवं कानून व्यवस्था, मतदाताओं, मतगणना स्थल सहित सभी प्रकोष्ठों की गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने जिले में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किए गए आवश्यक इंतजामों से अवगत करवाया।

बैठक में सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख, प्रशिक्षण एवं स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा, एसीपी नरेश टुहानिया, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, ईवीएम प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, एपीआरओ मनीष कुमार, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, स्वीप प्रकोष्ठ सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, ओमप्रकाश फगेड़िया, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक डॉ मंगल जाखड़, डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ रविंद्र बुडानिया, शिवप्रकाश शर्मा, गोविंद राहड़ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button