नया साल के आगमन में 2 दिन शेष बचें है, इस बार पर्यटन नगरी मंडावा में नए साल के जश्र में शामिल होने के लिए देशी-विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। जो ठेठ राजस्थानी परम्परा से नऐ साल का जश्न मनाएंगे। होटल मालिकों ने अतिथि सत्कार को लेकर अपने-अपने तरीकों से तैयारीयां शुरू कर दी है। होटलों को दुल्हन की तरह रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। कस्बे के होटल कासल, डेर्जट, सारा विलास, डेजर्ट रिसोर्ट, उदय विलास, मंडावा हवेली, मंडावा हैरिटेज सहित सभी होटल सैलानियों के लिए लगभग बुक हो चूकी है। गुजरात, गुडगंाव, दिल्ली, बंगाल, मुंबई से आने वाले इंडियन पर्यटकों की भी इस बार अधिक है जो यहां नया साल का जश्र मनाएंगे। 31 दिसंबर की रात 12 बजतें ही नया साल के जश्र में शेखावाटी की धरती पर विदेशी मेहमानों के कदम थिरकगें। वहीं होटल मालिक इनके अतिथि सत्कार में राजस्थानी भोजन परोसेंगे। जिनमें शेखावाटी के प्रसिद्ध खास पकवान विदेशी सैलानियों को परोस कर लजीज व्यंजनो की महक विदेशों तक पहुंचाएगें। उनके लिए खाने में खास तौर से कैर-संागरी की सब्जी, बाजरे की रोटी के साथ गुड़, सोयता जो बाजरे से बनाया जाता है, जोधपुरी गट्टे की सब्जी, कढ़ी के साथ मेथी दाने की सब्जी व देशी घी की पूड़ी एवं लहसुन की चटनी लजीज खाने के साथ कई होटल मालिकों द्वारा गाला डीनर की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें रेतिलें धोरों पर मस्ती के साथ डीनर करवाया जाएगा तथा रात्री में इनके रूकने के लिए टेंट लगाकर व्यवस्था की जा रही है। रात भर चलने वाले जश्र मे सैलानी राजस्थान की संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होते हुए मधुर राजस्थानी धुनों के बीच राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों के कला प्रदर्शन में फोक नृत्य के साथ कालबेलिया नृत्य, सफेरा नृत्य, फायर शो, ऊंट नृत्य, चेरी नृत्य का लुफ्त उठाएगें। होटल संचालक अरविंद पारीक ने बताया कि नऐ साल के जश्न को लेकर तैयारी की जा रही है तथा कस्बे की सभी होटलें लगभग फुल हो चुकी है। पिछले सालों के मुकाबले इस बार यहां भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों की संख्या ज्यादा है तथा खासकर इंडियन सैलानी काफी संख्या में 31 दिसंबर को आ रहे है।
मंडावा में पर्यटकों के लिए दर्शनी स्थल – कस्बें में पर्यटकों के लिए किला, अखेराम हवेली, बंसीधर नवेटिया हवेली, लडिया हवेली, चौखानी डबल
हवेली, लक्ष्मी नारायण लडिया हवेली, मोहनलाल सर्राफ हवेली, केदारमल लडिया हवेली, मुरमुरिया हवेली, विश्वनाथ गोयनका हवेली, देवीदत गोयनका हवेली, कांतीलाल गोयनका हवेली, रामनाथ गोयनका हवेली, रघुनाथ मंदिर, गोयनका छतरी, हरलालका छतरी, पारदर्शी शिव मंदिर भागचंदका, सौंथलिया गेट प्रमुख पर्यटन स्थल आकर्षण का केंद्र है।
इनका कहना – इस बार पर्यटन का सीजन काफी अच्छा रहा, वैसे दिसंबर के शुरूआत में सैलानी काफी कम आए लेकिन इस बार यहां आने वाले सैलानियों की संख्या अच्छी रही। खासकर इंडियन सैलानियों के बढने का कारण यहां पर बड़े बैनर फिल्मों की शूटिंग हुई जिससे मंडावा को एक अलग पहचान मिली थी। अब आगामी माह जनवरी, फरवरी, मार्च में भी पर्यटन सीजन काफी अच्छा रहने वाला है। अशोक धाभाई पर्यटन विशेषज्ञ