मैने काम किया है थोथी राजनीति नहीं। यह बात शुक्रवार को विधायक द्वारा गोद लिए गए भेसावता ग्राम पंचायत में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रवण कुमार ने कही। इस दौरान विधायक ने 12 लाख की लागत से गांव में बनी सीसी सडक़ व इंटरलोकिंग सडक़ का उद्घाटन भी किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान बुहाना हरिकृष्ण यादव व सूरजगढ़ पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा थे, अध्यक्षता कृषि उपज मंडी चेयरमैन मनोहरी देवी व सरपंच सुनिता मानसिंह सहारण ने की। सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह सहारण, रणसिंह नरूका व ग्रामीणों ने विधायक श्रवण कुमार का 21 किलो की फुलों की माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुुए कहा कि देश जुमलों से नहीं विकास से आगे बढ़ेगा। इस मौके पर कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष महावीर यादव, सिंघाना सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक, रमेश गुर्जर थली, सूरजगढ़ वाईस चेयरमैन राजकुमार गोदारा सहित हजारों की संख्या में महिला व पुरूष शामिल थे।
डीजे के साथ घोड़ी पर बैठकर पहुंचे मंच पर गांव की सीमा से स्थानीय विधायक श्रवण कुमार को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धुन पर नाचते हुए ग्रामीणों ने आयोजन स्थल तक पहुंचाया। इस दौरान ग्रामीणों का जोश देखते हुए बन रहा था। इस दौरान गांव के नवयुवकों ने सीमा से लेकर आयोजन स्थल तक बाईक रैली निकाली व जगह-जगह विधायक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकारों नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।