आबकारी पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचेने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 91 बोतल, 240 पव्वे शराब के जब्त कर 12 सौ लीटर वास नष्ट की। आबकारी पुलिस की कार्यवाही से अवैध रूप से शराब बेचेने वालों में हडक़ंप मच गया। सीआई मोहनसिंह निर्वाण ने बताया कि सहायक आबकारी अधिकारी अरविंद प्रतापसिंह के नेतृत्व में झुंझुनूं, खेतड़ी व चिड़ावा आबकारी टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही की। मुखबीर से सूचना मिली की ढ़ाणी प्रमावाली तन कालोटा निवासी हिरालाल गुर्जर अवैध रूप से शराब बेच रहा है, सूचना पर टीम ने दबिश दी तो मौके से सात कार्टन में 84 बोतल हरियाणा निर्मित बीयर मिली। इसी प्रकार गांव के राजू गुर्जर के कब्जे से सात कार्टून में 240 पव्वे रॉयल जनरल व्हिस्की बगैर लाइसेंस की बरामद की। बबाई के सुरेश मीणा के कब्जे से 24 बोतल देशी शराब व तीन लीटर हत्थकड़ शराब की बरामद की। आबकारी पुलिस की टीम को देखकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आबकारी टीम की कार्यवाही की सूचना पर अवैध रूप से शराब बेचेने वालों में हडक़ंप मच गया। निर्वाण ने बताया कि बबाई एवं सिंघाना की पहाड़ी से करीब 12 सौ लीटर वाश नष्ट की।