शिक्षासीकर

सीकर में राजस्थान दिवस पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने कहा है कि राजस्थान दिवस पर जिला मुख्यालय पर खेलकूद, मैराथन, सांस्कृतिक, भक्ति संगीत संध्या के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिन्हें सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
वे शक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में राजस्थान दिवस समारोह 2018 को गरिमा पूर्वक मनाने के लिए आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 30 मार्च को प्रदेश की विभिन्न रजवाड़ाें एवं रियासतों को समन्वय कर उन्हें सम्मिलित कर राजस्थान प्रदेश का गठन किया गया। यह दिन राजस्थान इतिहास को पुर्नजीवित कर यादगार बनाने का है। इस गौरवमयी पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। राजस्थान दिवस के उपलक्ष पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मुख्य समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम गरिमा के अनुकूल हो तथा आमजन को आकर्षित करने वाला हो।
उन्होंने कहा कि 20 मार्च को जिला खेल अधिकारी ग्रामीण व शहरी बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता की व्यवस्था करेंगे जिसमें पांच प्रकार की खेल प्रतियोगिता होगी। 26 मार्च को प्रातः 8.बजे राजस्थान मैराथन का आयोजन होगा जो एस.के. स्कूल से शुरू होकर रामलीला मैदान में विसर्जित होगी। रास्ते की साफ-सफाई, पानी एवं बच्चों के लिए फल व्यवस्था आयुक्त नगर परिषद द्वारा किया जाएगा।यह कार्यक्रम जिला स्टेडियम में होंगे। 28 से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र मंद जिले की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगायी जाये गी। 29 मार्च को देवीपुरा बालाजी में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा। इसी प्रकार 30 मार्च को रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक मण्डल द्वारा व्यवस्था की जाएगी। अपर जिला कलेक्टर ने सांस्कृतिक मण्डल के प्रतिनिधियों से कहा कि कार्यक्रम राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत होना चाहिए। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिये कि राजस्थान दिवस पर होने वाले समारोह में माईक, पानी, लाईट, कुर्सियों, साफ-सफाई एवं टैण्ट व्यवस्था करेंगे। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों पर राजस्थान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए बैनर लगाने तथा शहर के स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश आयुक्त नगर परिषद को दिये।
कार्यक्रम में चंग-ढफ पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जाएगी। स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा भी प्रस्तुती दी जाएगी।
इस दौरान जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, जिला जनसम्पर्क अधिकारी सम्पत राम चांदोलिया, एपीआरओ पूरण मल, सीएलसी कोचिंग संस्थान, के निदेशक श्रवण चौधरी, गुरूकृपा के रामकरण मिल, सांस्कृतिक मण्डल के जगदीश प्रसाद चौकड़िका, जानकी प्रसाद इन्दौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा, इम्पल्स के महावीर हुड्डा जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button