अपराधझुंझुनूताजा खबर

मांग पूरी होने पर कल उठा लिया जायेगा धरना

झुंझुनूं, शाहपूर निवासी फौजी अखिलेश व संदीप हत्याकांड में न्याय को लेकर गुरूवार को भी ग्रामीणो का धरना जारी रहा। मंगलवार को सडक़ हादसे में हुई फौजी संदीप की मौत को भी ग्रामीणो ने षडयंत्र पूर्वक हत्या बताकर शव लेने से इंनकार दिया था जो गुरूवार तक नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा की जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा। वहीं सूरजगढ विधायक सुभाष पूनिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की काफी समय बीत जाने के बाद भी जांच वही लटकी हुई है। पुलिस प्रशासन मामले में ढिलाई ना बरते, प्रशासन पीडि़त परिवार की सुरक्षा करे और जिनके चिराग बुझ गये है उनको जल्द से जल्द न्याय दिलावाये। इधर ऐसी वारदातों से आहत होकर और फौजियों के परिजनों को संबल व सांत्वना देने तथा हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग लेकर अन्न जल ज्याग अनशन बैठे हरफूल सिंह बलौदा का चिकित्सको की टीम ने जांच की। हरफूल सिंह बलौदा का कहना है की इस तरह की वारदातें समाज और पुलिस प्रशासन पर कलंक हैं। जब तक दोनों फौजी भाइयों के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।
-परिजनो की प्रमुख मंागे – अखिलेश हत्याकांड में अन्य सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया जाये, अखिलेश हत्याकांड के सभी आरोपियों पर 302 का मुकदमा लगाया जाये, हत्याकांड के दौरान काम लिए गये सभी हथियार व अन्य संसाधन बरामद किये जाये, अखिलेश हत्याकांड में सूरजगढ़ थानाधिकारी कमलेश चौधरी व उनके रीडर की मिलीभगत की जांच हो, संदीप हत्याकांड जांच के लिए स्पेशल टीम गठित कर निष्पक्ष जांच की जाये, पीडि़त परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, सडक़ हादसे में हुई संदीप फौजी के मौत के बाद लगाये जाम में ग्रामीणो पर लगाये गये मुकदमे तुरन्त प्रभाव से हटाने आदि प्रमुख मांगे है।
-पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा की धरणार्थियो की जो मांगे थी उन पर चर्चा हुई है। उनकी मांग के अनुसार जांच के लिए स्पेशल टीम गठीत कर दी गई है। परिजन सूरजगढ़ थानाधिकारी को हटाने की मंाग कर रहे जिस पर जांच बिठाई जा रही है जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे तो उन पर कारवाई की जायेगी। एसपी ने बताया की उनकी जो भी मांग है उन पर ग्रामीणो को आश्वस्त किया गया। वहीं परिजनों व ग्रामीणो ने बताया कि हमारी मांगो पर आश्वस्त होने पर हम कल धरना व शव को उठा लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button