शहर में इन दिनों तेज सर्दी के साथ ही चोरियों का भी सिलसिला लगातार जारी है। गत 2 माह से कस्बे के वार्डो में चोरी होने की खबरें लगातार सामने आ रही है और पुलिस गश्त को चोर चकमा दे रहे हैं या गश्ति पुलिस कही रात्रि को सो रही है। बुधवार-गुरूवार की मध्य रात्रि में स्थानीय वार्ड नंबर 11 व 14 में स्थित दो घरों में भी चोरों ने सारे कमरों के ताले तोडक़र नगदी सहित जेवरात चोरी कर ले गए और पुलिस गश्त की पोल खोल गये। उक्त दोनो चोरियों की सूचना वार्ड वासियों द्वारा थाना प्रभारी को दी गई। थानाप्रभारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चोरी हुए कमरों एवं घरों का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने में लग गए। वार्ड नंबर 11 में डॉक्टर मोहनलाल घर से बाहर रहते हैं उनका घर बंद रहता है जिसके मेन गेट व अंदर के सारे कमरों के ताले तोडक़र चोरों ने कीमती सामान चोरी कर बाकी सामान बिखेर कर चले गए। इसी प्रकार वार्ड नंबर 14 में स्थित चंदनमल पुत्र गजानन बढ़ाढरा जो बाहर रहते हैं घर बंद था पड़ोसियों ने बताया कि रसोई की लाइट जल रही है तब उनके परिवारजनों ने घर में जाकर देखा तो मैन गेट सहित सारे ताले टूटे हुए मिले व सामान चोरी हुआ पाया गया। मकान मालिक ने फोन पर बताया कि लगभग 22000 रूपये नगद, चांदी के सिक्के, पायजेब सहित साडियां घरेलू सामान चोरी हुआ है। कुल कितना सामान चोरी हुआ है यह तो दोनों मकान मालिकों के बाहर से आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।