चिकित्साझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

मरीज कहां से करवाए डेंगु की जांच

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के वार्ड नं एक सरकारी अस्पताल के पास पिछले तीन दिन से एक ही घर में तीन डेंगु पॉजीटिव मरीज है जिनका चिड़ावा के निजी अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। सरकारी अस्पताल के नाक के नीचे वार्ड एक में कई मरीज बुखार से तप रहे है लेकिन जांच की कोई व्यवस्था नही है। सभी मरीज निजी अस्पतालों में लुट रहे है शुक्रवार को बुखार से पीडि़त मरीज दीपक कुमार को चिड़ावा के निजी अस्पताल में जांच करवाया तो वहां पर डेंगु पॉजीटिव पाया गया जहां पर पायल अस्पताल में दो दिन ईलाज चला शनिवार को शिलोचना देवी की कस्बे के निजी अस्पताल में जांच करवाई तो डेंगु पॉजीटिव मिला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया तो टाइफाइड पॉजीटिव आया चिड़ावा निजी अस्पताल में जांच में डेंगु पॉजिटिव पाया गया रविवार को घर के तीसरे सदस्य दो साल के नैतिक को बुखार हुआ जिसको डेंगु से भयभीत घरवालों ने आरडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जिसका दो दिन से डेंगु का ईलाज चल रहा है वहीं मौहल्ले में पांच से सात मरीज बुखार की चपेट में है तीन दिन बाद सोमवार को चिकित्सा विभाग की आंखे खुली सीएचसी की टीम मरीज के घर पहुंची घर के सभी सदस्यों का ब्लड सेंपल लिया लेकिन उसके बाद भी अभी तक प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग नही हुई है। वहीं जब इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ. राधेश्याम शर्मा से बात करनी चाही तो उनका फोन स्वीच ऑफ आ रहा है।
-विभाग को करनी चाहिए निजी अस्पतालों पर कार्यवाही
जब इस बाबत डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी से बात की तो नई बात का खुलाशा हुआ उन्होनें बताया कि डेंगु की जांच सिर्फ जिला हैडक्वार्टर पर ही होती है तो फिर इन मरीजों ने निजी अस्पतालों में जांच करवाई क्या वो झुठी है। फिर तो निजी अस्पताल संचालक मरीजों को लूटने के लिए झुठी रिपोर्ट देते है अगर ऐसा है तो फिर मरीजों को गुमराह करने वाले इन निजी अस्पताल संचालकों के खिलाफ चिकित्सा विभाग को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button