ताजा खबरसीकर

बिना दहेज के एक रुपया और नारियल शगुन देकर की शादी

दांता के माली सैनी समाज ने पहली बार की अनूठी पहल

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता कस्बे के वार्ड नं 15 निवासी गौरीशंकर सैनी ठेकेदार ने अपनी पुत्री रवीना (मीनू) की शादी किशनगढ़ निवासी रतनलाल जादम के पुत्र पीयूष के साथ बिना दहेज की। ठेकेदार गौरीशंकर टांक ने अपनी पुत्री की शादी में दांता में माली सैनी समाज मे पहली बार मिशाल कायम करते हुए बिना दहेज के व बाटका में नारियल व एक रुपया  शगुन देकर अपनी पुत्री की शादी की। शादी के अवसर पर रवीना  को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी भी निकाली गई। ठेकेदार गौरीशंकर टांक ने बताया कि मेरे परिवार व समाज में पहली बार मैने बिना दहेज व पैसों के शादी की है ताकि समाज के अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेकर इस मंहगाई के जमाने में शादियों में फिजूलखर्ची ना कर बिना दहेज के शादी कर बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करेगें व बेटी बचायेगें व बेटी पढायेगें।

Related Articles

Back to top button