अपराधचुरूताजा खबर

विवाहिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

तीन लोगों पर लगाया मारपीट और लज्जा भंग करने के प्रयास का आरोप

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के सरदारशहर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ लज्जा भंग करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पहले मामले की शिकायत सरदारशहर थाने में दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वह एसपी ऑफिस पहुंची।एसपी जय यादव को दी शिकायत में 30 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसके ससुर की भादासर दिखणादा में कृषि भूमि है। 12 मई को वह अपने पति और ससुर के साथ खेत में पट्टी रोपने गई थी। इसी दौरान वहां भादासर दिखानादा निवासी फूलाराम, ओमप्रकाश व हरिराम हाथों में लाठिया लेकर नाजायत रूप से हमारे खेत में आ गए। उन्होंने हमें गालियां देना शुरू कर दिया और कहने लगे कर खेत में पट्टी नहीं लगाने देंगे। मेरा ससुर हार्ट पेशेंट है, जिनकी अभी सर्जरी हुई है। उनके साथ हरिराम ने थाप मुक्कों से मारपीट की और फूलाराम और ओमप्रकाश ने पति के साथ मारपीट की।पीड़िता ने बताया कि मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर फूलाराम ने लज्जा भंग करने की नियत से मेरी ओढ़नी फेंक दी। मेरे कपड़े फाड़ दिये। जबरदस्ती जमीन पर गिराकर लज्जा भंग करने की कोशिश करने लगा। जाते समय मेरे नाक से सोने का कांटा छीनकर ले गया। इसकी शिकायत सरदारशहर थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।एसपी जय यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button