चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले के साहवा क्षेत्र में टीले की खुदाई करते समय मिट्टी धंसने से एक युवक मिट्टी में दब गया। परिजनों ने उसको गंभीर हालत में साहवा के गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया। मगर युवक की हालत गंभीर होने से प्राथमिक इलाज के बाद युवक को 108 एंबुलेंस से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया।डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक के परिजनों ने बताया- साहवा निवासी संदीप (22) खेत में काली मिट्टी के टीले के खुदाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक टीले की मिट्टी धंस गई, जिसके चलते संदीप मिट्टी के नीचे दब गया। इसी दौरान आसपास में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने संदीप को मिट्टी से बाहर निकालकर निजी वाहन से पहले साहवा के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया।मगर वहां उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर प्राथमिक इलाज कर उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल में संदीप का इलाज जारी है। उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।