सिंघाना [केके गांधी ] इंडस क्वालिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित विवेक चिंतन प्रतियोगिता में कस्बे की माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल दुसरे स्थान पर रही। संस्था निदेशक बिशनाराम झांझडिय़ा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 625 बच्चों ने भाग लिया जिसमें माता श्रवणी इंटरनेंशनल स्कूल के बच्चें ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। सचिव अविनाश चौधरी, शायर देवी, राधेश्याम शर्मा, निशी किशोर सहित स्टॉफ ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान फाउंडेशन के चेयरमैन एच.एस. नेगी व रजत मिश्रा ने मॉटीनेशनल स्पीच के दौरान बताया कि स्वामी जी के जैसे चिंतन के लिए प्राणायाम करना जरूरी है।