चुरूताजा खबर

मतदाता जागरूकता के लिए बनाई रंगोली

रतनगढ़ में

विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एस.डी.एम.) अर्पिता सोनी के निर्देशन में लोकसभा आम चुनाव 2019 की स्वीप गतिविधियों को अधिक से अधिक जानकारी आम मतदाताओं को उपलब्ध करवाने के लिए बुधवार को इण्डिया महिला टी टी कॉलेज में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत कॉलेज की छात्राध्यापिकाओं पूजा जांगिड़, कृष्णा शर्मा, प्रियंका मीणा, मनीषा चारण एवं निकीता सोनी द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में चुनाव संबंधी रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर शिविर प्रभारी श्रवण महिया, एस.एम.वी. प्रभारी नरेन्द्र स्वामी, सहप्रभारी कुलदीप मारोलिया व सी-विजिल ऐप प्रभारी धर्मपालसिंह शेखावत ने मतदान शत प्रतिशत करने के लिए शपथ दिलवाई व ईवीएम/वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली एवं मतदान करने की प्रक्रिया को समझाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलवाया। कॉलेज प्रबंधक विवेककुमार गौड़ ने निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त टीम का संस्थान का परिचय करवाया। प्राचार्य डॉ. पुष्पा सैनी ने स्वीप टीम का स्वागत करते हुए छात्राध्यापिकाओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढक़र भाग लेने और चूरू जिले का मतदान शत प्रतिशत करने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button