ताजा खबरसीकर

श्री राम मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

सीकर में

सनातन संस्कृति के रामनवमी के पावन अवसर पर शहर के सोभासरिया विश्राम भवन में अवस्थित श्री राम मंदिर में दो दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का वृहत स्तरीय आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये श्री बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट के पी.आर. अग्रवाल व घनश्याम प्रसाद सोभासरिया ने बताया कि रामनवमी के अवसर प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रमों मे इस बार नवाचार किया गया है। इस मौके पर मंदिर को भव्य रूप से रोशनी से सजाया गया है। मंदिर में प्रभु श्रीराम का अलौकिक श्रृंगार के साथ शेखावाटी के विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवायी जायेगी। सोभासरिया ने बताया कि 12 अप्रैल को दोपहर तीन बजे जिला कलेक्टर सी.आर. मीना भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना करेंगे। शोभायात्रा में झांकिया, कच्छी घोड़ी नृत्य, सुसज्जित घोडिय़ा, बैण्ड बाजा व शाही लवाजमे को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त 181 महिलायें मंगल कलश लेकर चलेगी। शहर के प्रमुख स्थानो पर पुष्प वर्षा से अभिवादन व स्वागत किया जायेगा। इसी श्रृंखला में 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे से महिलाओं द्वारा मंगल गीत व स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की मनोरम प्रस्तुतियां देकर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button