झुंझुनूताजा खबर

मतदाता सूची में नाम हटाने पर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बाघोली, कांकरिया में 4 अक्टूम्बर को हुए पंचायत के उपचुनाव में सैंकड़ों मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम हटाने पर सोमवार को सरपंच प्रत्याशी रही पूजा गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पिछले वर्ष 2017 की पंचायत, विधानसभा व लोाकसभा जिन मतदाओं के नाम थे और मतदान भी किया था। उन सैंकड़ो मतदाताओं के सूची में नाम ही नही आये । जिसके चलते लोग मतदान करने से वंचित रह गये। सरपंच उम्मीदवार पूजा देवी ने बीएलओ द्वारा सूची में नाम हटाने का आरोप – प्रत्यारोप लगाया है । ग्रामीण पेपसिंह, शांति , सतवीर, लीलाधर, महेश कुमार, मीरा देवी आदि ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए बूथ पर गये तो हमारा नाम मतदाता सूची में गायब मिला। बीएलओ को इस बारे में पूछा तो जबाब देने से मना कर दिया। बिना मतदान करे ही घर वापसी आ गये। इसे पहले हम लोग विधान सभा, लोकसभा, पंचायत व अन्य चुनावों में भी वोट डालते आ रहे है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से सही जांच कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर पंचायत का उपचुनाव दुबारा करवाने व नाम काटने वाले बीएलओ को भी हटाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button