झुंझुनूताजा खबरशख्सियत

नेता से अभिनेता बने किशोरपुरा गांव के सुरेश मीणा

सुरेश मीणा की फाइल फोटो

बाघोली, उदयपुरवाटी उपखण्ड क्षेत्र के बाबो भात भरयो गुर्जरी की चली शुटिंग मालखेत, मनसा माता , लोहार्गल व छापौली की पहाडिय़ो में से की गई शुटिंग में किशोरपुरा के सुरेशमीणा नेता से अभिनेता बने। कुछ ही दिनों में मीणा भी फिल्म के स्क्रीन पर नजर आयेगें। पिछले प्रन्द्रह वर्षेा से अंचल की राजनीति में बढ-चढक़र हिस्सा लेने वाले व क्षेत्र के चर्चित मीणा इन दिनों राजस्थानी फिल्म बनाने में व्यस्त है। गुर्जर अण्ची मां प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस सत्य घटनाओं पर आधारित राजस्थानी फिल्म बाबो भात भरयो गुर्जरी मे प्रमुख कलाकार में भूमिका निभा रहे है। इसी के साथ राजस्थानी फिल्मो के भीष्म एवं दर्जनों हिन्दी फिल्मो व सीरियलों में भूमिका निभाने वाले निर्देशक शिरिष कुमार, मोहनलाल कटारिया, बंदना राणे जैसे कलाकारों के साथ लीड रोल का अवसर मिला है। उदयपुरावटी में पहली बार किशोरपुरा में भी फिल्म के सीन लिए गये है। वहा की भूमि संतो की तप्त भूमि मानी जाती है। 23 सितम्बर को लोहार्गल से चली शुटिंग 13 अक्टूम्बर को पूरी होगी। दिसम्बर के अंत तक फिल्म रिलीज हो जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button