सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से त्यौहार पर आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त शाहिन अली खान के निर्देशन में प्रदेश में चल रहे इस अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में कार्रवाई की। एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा ने खाद्य वस्तुओं के 6 सैम्पल लिए। सभी सैम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोशाला जयपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।