ताजा खबरनीमकाथाना

शक्तिपीठ शाकंभरी में दर्शनों के लिये लंगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार

नवमी पर शाकम्भरी माता के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उदयपुरवाटी, निकटवर्ती ग्राम सकराय में स्थित माता शाकम्भरी के दरबार में शारदीय नवरात्र की नवमी पर्व पर मंगला व सांय आरती में श्रद्धालुओं की जोरदार भीड़ रही है। नवमी पर मंगला आरती में पंडित अंकित शर्मा ने प्रातः साढ़े 4 बजे माता का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की। माता के दरबार में जात-जडूला करने वालों की लंबी कतार रही। मंदिर के पूजारी पवन शर्मा ने श्रद्धालुओं का तिलकार्चन कर प्रसाद वितरित करके आर्शिवाद दिया़। शाकम्भरी माता मंदिर में चल रहे शतचंडी अनुष्ठान की भी पूर्णाहूति हुई। माता के दरबार में पिछले 9 दिनों से पूजा अर्चना करने आये यजमान भी पूजा पूर्ण कर अपने घरों की ओर लौट गये। माता के दरबार में शनिवार को नवमी तिथि होने के चलते दिनभर भक्तों की भीड़ रही। पुलिस चौकी प्रभारी अनिल मीणा के नेतृत्व में नवरात्र मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिये पूरी निगरानी रखी गई। यातायात व्यवस्था का मोर्चा अतिरिक्त जवानों की ओर से संभाला गया। मंदिर के महंत दयानाथ महाराज ने आये हुये भक्तों का जीवन खुशहाल रहने का आर्शिवाद दिया।

Related Articles

Back to top button