सीकर

मीणा हॉस्टल का स्थापना दिवस व होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया

1 करोड़ 30 लाख की लागत से पालवास रोड पर बनाया छात्रावास

सीकर, [ संदीप चौधरी ] शहर के पालवास रोड स्थित आदिवासी मीणा छात्रावास में 5 वा स्थापना दिवस एवं होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया। विद्युत विभाग के बिजलेन्स उपायुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष कैप्टन जयनारायण मीणा, समाजसेवी भामाशाह राजेन्द्र मीणा बोसाणा,शेखावाटी मीणा-मीणा सघं के प्रदेश प्रमुख प्यारेलाल मीणा, सेवा निवृत रेलवे अधिकारी सुरज्ञान सिंह मीणा, बजरंग लाल मीणा नर्सिंग अधीक्षक,बनवारीलाल मीणा उदयपुरवाटी, शिक्षावित्त रतन लाल मीणा जोधपुरा, जुगल पूरा के सरपंच कैलाश मीणा, नरेंद्र मीणा सरपंच आलोदा , ब्रांच मैनेजर बनवारी लाल मीणा के आतिथ्य में हुए इस भव्य कार्यक्रम में भामाशाह तथा दान दाताओं ने छात्रावास के विकास के लिए आजीवन प्रतिमाह ₹500 देने की घोषणा की । वही कई दानदाताओं ने छात्रावास के विकास एवं मेंटिनेंस के लिए बढ़-चढ़कर योगदान किया गौरतलब है। कि गत 5 वर्ष पूर्व इस छात्रावास की नीवं रखी गयी थी। जिसके बाद समाज के भामाशाहो ने करीब 1 करोड़ 30 लाख की लागत से ये भवन तैयार हुआ है इसमें कुल 27 कमरे व 3 हॉल हैं यहां पर 70 विद्यार्थी के करीब छात्रावास में रहते हैं । समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आज के इस युग में गरीब निर्धन छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उनका कहना था पैसा हर किसी के पास हो सकता है। लेकिन परमार्थ के लिए की गई सेवा में धन खर्च करने वालों का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है। प्रोग्राम में दानदाताओं भामाशाहो का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया । वही मौजूद लोगों ने प्रतिवर्ष 7 मार्च के दिन हॉस्टल का स्थापना दिवस मनाने का फैसला लिया। इसी के साथ मीणा सरदारों ने समाज में फैली कुरुतियों को दूर करने व संगठित होकर संघर्ष करने की बात पर बल दिया । इसके साथ ही छात्रावास मैं सरकारी सेवा में चयनित 3 छात्रों एवं आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मौजूद महिलाओं का भी सम्मान किया गया। समारोह में समाज कि दशा – दिशा का चिंतन किया गया । कार्यक्रम में नंदलाल मीणा, बाबूलाल मीणा, कोषाध्यक्ष ताराचंद मीणा, लोहार्गल मीणा धर्मशाला के अध्यक्ष मोहनलाल बोसाणा , सुमेर मीणा, गणपत राम मीणा,कैलाश मीणा, दुर्गा प्रसाद, प्यारेलाल दुल्लेपुरा, रतन लाल मीणा, कैलाश मलखेड़ा, रोहिताश वार्डन, मनोहरलाल मीणा राधा कृष्णपुरा, गिरधारी लाल कोलिंडा, मदनलाल पीटीआई पलसाना, मूलजी कुली खाचरियावास ,कान सिंह सीकर, महादेव नागवा,उमराव सिंह मीणा ,नत्थू सीकर कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मीणा ने किया ।

Related Articles

Back to top button