झुंझुनूताजा खबर

मधु शर्मा स्मृति फाउंडेशन जयपुर ने राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम )के सात श्रेष्ठ शिक्षकों को किया सम्मानित

जयपुर/झुंझुनू, आज राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रांतीय कार्यालय ई -620 लाल कोठी स्कीम जयपुर में मधु शर्मा स्मृति फाउंडेशन जयपुर के तत्वाधान में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश के 7 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि उर्मिला योगी अध्यक्ष कल्याण बोर्ड, विशिष्ट अतिथि अनुकृति शर्मा आईपीएस बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, अध्यक्षता ललित आर पाटीदार प्रांतीय सभा अध्यक्ष, मधु शर्मा स्मृति फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक दीनदयाल शर्मा एवं सियाराम शर्मा प्रशासनिक अध्यक्ष मुख्य संरक्षक के देखरेख में सर्वश्रेष्ठ 7 शिक्षकों को मधु शर्मा स्मृति फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया।
जिनमें भीलवाड़ा से सुमन लता उपाध्याय ,नागौर से प्रेम प्रकाश विश्नोई ,कोटा से मोहन लाल धाकड़, कोटपूतली से सुरेंद्र कुमार स्वामी ,भीलवाड़ा से राजेंद्र कुमार शर्मा, दौसा से टिकेंद्र सिंह मीणा प्रिंसीपल , झुंझुनू से उमेद सिंह डूडी को तीन हजार सौ ₹ नगद, स्मृति चिन्ह,साल ,प्रमाणपत्र,श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रामदयाल मीणा द्वारा किया गया ,कार्यक्रम मैं संरक्षक आर एल सैनी, मुख्यमहामंत्री नवीन शर्मा ,बृजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष,बनवारी सैनी, एन.पी. मिश्रा, विजय कुमार शर्मा ,पुष्पभूषण शर्मा ,नरेंद्र शर्मा कमल शर्मा ,रूप नारायण मीणा, अमित मीणा,महेश मीना,शिवराम शर्मा, चंद्र प्रकाश यादव ,गिरजेश शर्मा, कविता श्रीवास्तव, रामअवतार मीणा भंवर सिंह राठौड़ ,आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शिक्षक संघ सियाराम के स प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि मधु शर्मा स्मृति फाउंडेशन गत वर्ष से यह कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है, पिछले सत्र 2 अध्यापकों का सम्मान किया था, इस सत्र 7 अध्यापकों का एवं आगामी सत्र 11 अध्यापकों का शिक्षक सम्मान करेगा संगठन की तरफ से मधु शर्मा स्मृति फाउंडेशन की के संयोजक को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी कि ऐसे ही प्रगति करते रहे यह हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button