अमृत भारत रत्न के स्वागत को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर
झुंझुनू सर्व समाज करेगा अमृत भारत का स्वागत
झुंझुनू, भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा अमृत भारत रथ के झुंझुनू आगमन की तैयारियों को लेकर विप्र समाज की एक बैठक स्थानीय चुना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष गोपी शरण पारीक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यात्रा जिला प्रभारी भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा भारतवर्ष में भ्रमण करती हुई आगामी 4 व 5 जनवरी को झुंझुनू जिले में रहेगी। 4 जनवरी को महणसर से जिले में प्रवेश कर बिशाऊ, मंडावा, मुकुंदगढ़, डूंडलोद से नवलगढ़ अलीगढ़ पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम रहेगा। 5 जनवरी को यात्रा प्रातः 9:00 बजे नवलगढ़ से रवाना होकर 10:00 बजे झुंझुनू पहुंचेगी। झुंझुनू में सर्व समाज के द्वारा जगह जगह तोरण द्वार लगाकर यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया जावेगा। यात्रा रीको सर्किल से मोटरसाइकिल वाहन रैली के साथ एक नंबर रोड होती हुई गांधी चौक से चूणा चौक पहुंचेगी जहां पर रथ यात्रा का भव्य स्वागत आरती पूजन कर सभा का आयोजन किया जावेगा। यात्रा के आगमन से पूर्व शहर को होल्डिंग, बैनर ,झंडे, स्वागत तोरण द्वार इत्यादि लगाकर सजाया जावेगा। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के रामानंद पाठक,उमाशंकर महमियां, रामगोपाल महमियां, श्रीमती ममता शर्मा, ललित जोशी,कांति प्रसाद ढंढ, मनोहर लाल शर्मा खाजपुरिया, योगेश चौहान, पवन पुजारी ,प्रदीप शर्मा अलसीसर, भरत शर्मा, विवेक बावलिया, लालजी सुरोलिया सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।