झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में मेघा सिंह महला रही सीकर जिले में प्रथम

झुंझुनू, 26 फरवरी को आयोजित महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में उम्मेद सिंह महला ( अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी {माध्यमिक} झुंझुनूं ) की पुत्री मेघा सिंह महला कक्षा 12वीं कला वर्ग (प्रिंस स्कूल सीकर) ने अपनी कैटेगरी में पूरे सीकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । ध्यान रहे मेघा सिंह इससे पहले भी निबंध प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिला स्तर पर प्रथम रहकर गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित हो चुकी है । मेघा ने कक्षा 10वीं 96.17% अंकों के साथ उतीर्ण की थी, साथ ही मेघा के छोटे भाई कैडेट इशांत सिंह महला कक्षा 10 सैनिक स्कूल झुंझुनूं ने भी इसी परीक्षा में जिला स्तर पर 85% अंको के साथ सीनियर कैटेगरी (कक्षा 9 से 10 ) में झुंझुनूं जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । इशांत सिंह महला इससे पहले 2 बार राज्य स्तर पर भी जूनियर वर्ग सतरंज में खेल चुका है तथा जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है । इशांत की माता कांता सिंह महला राजकीय विद्यालय में अध्यापिका है ।मूल रूप से घीसा की ढाणी डुमरा, तहसील नवलगढ़, हाल हनुमान नगर नवलगढ़ के निवासी हैं। ध्यान रहें एडीईओ उम्मेद सिंह महला महात्मा गांधी जीवन दर्शन पर 3 बार रिसर्च कर चुके हैं और गांधी जीवन दर्शन के झुंझुनूं जिले के मास्टर ट्रेनर भी हैं ।

Related Articles

Back to top button