झुंझुनूताजा खबर

मेघवंशीय समाज संस्थान ने मनाया संविधान दिवस

अंबेडकर भवन झुंझुनूं में


झुंझुनू, अंबेडकर भवन झुंझुनूं में आज संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि अंबेडकर भवन में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंबेडकर भवन में संचालित अंबेडकर बालिका छात्रावास में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाली समाज की बेटियों को संविधान की पुस्तक भेंट कर,मिठाईयां बांटकर संविधान दिवस मनाया। छात्रावास में रहने वाली 40 बेटियों को संविधान की पुस्तक भेंट की। अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक महावीर सानेल ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई। तथा बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा रचित संविधान के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर अजहर हुसैन ने बताया कि अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की ही ये ताकत है जिसकी बदौलत आज हमारी बेटियां इस प्रकार घर से दूर रहकर अनवरत रूप से अपनी पढ़ाई कर रही है। अंबेडकर ने मानवता हितार्थ संविधान रचा जिसकी बदौलत आज आमजन स्वच्छंद वातावरण में जीवन जी रहा है। इस दौरान मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना,संपतराम बारूपाल,मदनलाल गुडेसर,बहादुर सिंह मेव,राजेश हरिपुरा,इरफान खान, शीतल, मीरा, योगिता, अंजू, कविता,संजू,प्रियंका,संजू,मनोज,पूनम,कमला,सरोज,रेणु सहित छात्रावास की सभी छात्राएं मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button